उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील के वीपी (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी को पत्र लिखकर कीनन स्टेडियम के कायाकल्प करने की मांग की है. उन्होंने इस पत्र की कॉपी रतन टाटा समेत टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन, केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत झारखंड के मंत्रियों और अधिकारियों को भी भेजा है.
मित्तल ने लिखा है- टाटा स्टील की मान्यता है कि “खेल जीवन का एक तरीका है” और इस खेल भावना से प्रेरित होकर, टाटा स्टील ने जमशेदपुर के में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की है. इस प्रकार बड़े खेल के मैदान, विशेष रूप से कीनन स्टेडियम और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रदान किए. जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने से पहले कीनन स्टेडियम में बहुत सारी खेल गतिविधियां आयोजित की जाती थीं.
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स का उपयोग एथलेटिक्स के अलावा कई खेल गतिविधियों – इनडोर और आउटडोर – के लिए किया जाता है. जमशेदपुर को कभी अविभाजित बिहार में क्रिकेट का मक्का और कीनन स्टेडियम को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड माना जाता था. कीनन स्टेडियम ने महेंद्र सिंह धोनी जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कई खिलाड़ी तैयार किए हैं जिन्होंने विभिन्न मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
लेकिन काफी समय से इस स्टेडियम में खेल गतिविधियां ठप है. झारखंड के प्रमुख क्रिकेट आयोजन, प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आजकल रांची में आयोजित किए जाते हैं. इस स्टील सिटी के नवोदित खेल उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए यह महसूस किया गया है कि कीनन स्टेडियम के कायाकल्प को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है.
हम आशा करते हैं कि टाटा स्टील, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और झारखंड राज्य के साथ क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) निश्चित रूप से हमेशा की तरह आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगा ताकि जमशेदपुर और उसके आसपास के क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर उन रोमांचक एक दिवसीय और 20-20 मैचों को देख सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।