- टाटानगर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम का भी हुआ निजीकरण, एसी वेटिंग में रूकने के लिए देना पड़ रहा शुल्क
उदितवाणी, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में एसी प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में यात्रियों से निजी एजेंसी द्वारा 15 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क की वसूली की जा रही है. इसके विरोध में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेश मित्तल ने महाप्रबंधक, दक्षिण- पूर्व रेलवे को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट किया है.
मित्तल ने बताया कि पूर्व में प्रथम श्रेणी एसी प्रतीक्षालय में यात्रियों के लिए निःशुल्क व्यवस्था की गई थी. जो यात्री शुल्क देकर विशेष रूप से बनाये गए एसी प्रताक्षालय में ठहरना चाहते हैं, उनके लिए स्पेशल एसी लॉन्ज की व्यवस्था 50 रूपये प्रति घंटा की दर से उपलब्ध कराई गई है. लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत निःशुल्क प्रदान की जा रही एसी प्रतिक्षालय को भी निजी एजेंसी के हाथों में सौंपकर शुल्क की वसूली की जा रही है.
श्री मित्तल ने कहा कि यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रेन की समयसारिणी के अनुसार ही स्टेशन पहुंचते हैं, लेकिन ट्रेन के देर से स्टेशन पहुंचने के कारण प्रथम श्रेणी के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए एसी प्रतीक्षालय में इंतजार करना पड़ता है. अगर वे प्लेटफॉर्म पर इंतजार करेंगे तो प्लेटफॉर्म में लगी ट्रेन को पकड़ने में दूसरे यात्रियों को कठिनाईयों होगी और बेवजह प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. ट्रेन अगर देर से स्टेशन पहुंचती है तो वह रेलवे की परिचालन व्यवस्था के कारण होती है.
इसलिए यह रेलवे की जिम्मेदारी बनती है कि यात्रियों को मुफ्त सुविधायुक्त एसी प्रतीक्षालय की व्यवस्था कराएं, लेकिन ऐसे यात्री जिनमें बुजुर्ग, बच्चे, मरीज भी होते हैं, जिन्हें सुविधायुक्त प्रतीक्षालय की आवश्यकता होती है, को भी अपनी जेब से अतिरिक्त खर्च वहन कर एसी प्रतीक्षालय में ठहरना पड़ रहा है. इसलिए जनहित में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसी प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में पूर्व की भांति निःशुल्क व्यवस्था रेलवे की ओर से कराई जानी चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।