उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार से भेंट कर साकची बाजार की बदहाल स्थिति को लेकर एक मांग-पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने किया.
अंधेरे में डूबा बाजार, गंदगी और अतिक्रमण की समस्या गंभीर
प्रतिनिधिमंडल ने मांग-पत्र में साकची बाजार की प्रमुख समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि बाजार में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं या पूरी तरह अनुपस्थित हैं. साथ ही कई नए स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता है. साकची फ्रूट मार्केट के पीछे स्थित शौचालय की अत्यंत दयनीय स्थिति पर भी गंभीर चिंता जताई गई. चैम्बर ने इसके मरम्मतीकरण एवं आधुनिकरण की मांग की है.
मुख्य प्रवेश द्वारों पर अतिक्रमण से बाधित हो रहा व्यापार
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि साकची गोलचक्कर, चौधरी बिल्डिंग और अग्रवाल बुक स्टोर से बाजार के अंदर जाने वाले प्रमुख मार्ग अतिक्रमण की चपेट में हैं, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं, बाटा चौक के नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई.
चैम्बर ने जताई चिंता, मांग की त्वरित कार्रवाई
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि साकची बाजार की समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की गई और प्रशासन से शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की गई.चैम्बर उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने कहा कि अतिक्रमण और खराब स्ट्रीट लाइटों की वजह से बाजार की व्यवस्था चरमराई हुई है. उन्होंने शौचालय की बदहाली को ‘दंडनीय स्थिति’ करार दिया.
उपनगर आयुक्त ने दिया समाधान का आश्वासन
उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे.प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के अलावा मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, सचिव भरत मखानी, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, कार्यसमिति सदस्य सन्नी संघी, मोहित मुनका, बबलू अग्रवाल और विजेंद्र मुनका शामिल थे. चैम्बर द्वारा सौंपे गए पत्र की एक प्रति जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू को भी भेजी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।