उदित वाणी, जमशेदपुरः सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को महासचिव मानव केडिया के नेतृत्व में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिला समाहरणायलय सभागार में बुलाई गई बैठक ‘‘एक्सपोर्ट स्टेकहोल्डर मीट’’ में भाग लिया.
जिले के डीडीसी प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा, आनंद मोहन मिश्रा, उप महानिदेशक, विदेश व्यापार (डीजीएफटी), जॉय चटर्जी, सहायक निदेशक, ईईपीसी इंडिया एवं सुरेन्द्र शर्मा, एमएसएमई, सहायक निदेशक उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्वी सिंहभूम जिले से निर्यात में वृद्धि कैसे की जाय इसके लिए उद्योगों को क्या-क्या सहूलियतें प्रदान की जाय तथा इनमें आने वाली कौन-कौन समस्याएं हैं? इसका निराकरण कैसे किया जाय. बैठक में आईसीडी को जमशेदपुर में फिर सेस्थापित करने एवं डीजीएफटी का कार्यालय जमशेदपुर में खोलने की भी मांग की गई.
आनदं मोहन ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा देश के 75 जिलों को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए चयनित की है जिसमें झारखण्ड से पूर्वी सिंहभूम एवं रांची शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र, उत्पाद के प्रचार में मदद करेगा. चैम्बर उपाध्यक्ष नितेश धूत ने यह मांग की कि सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला में व्यापार को देखते हुए यहां से निर्यात किये जाने लायक वस्तुओं की सूची मुहैया कराई जानी चाहिए एवं साथ-साथ नये उद्यमी निर्यात के क्षेत्र में अपने आप को कैसे विकसित कर सके इस पर कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।