उदित वाणी, जमशेदपुरः सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
को पत्र लिख एयर एम्बुलेंस की दर निर्धारित करने का मांग की है.
चैंबर अध्यक्ष विजय आंनद मुनका ने बताया की केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता
की सुविधा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को सुदृद्ध बनाने हेतु कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं,
बावजूद वर्तमान में देश के कई राज्यों में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की उपलब्धता नहीं है.
जिस कारण मरीजों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए देश के अन्य शहरों जैसे बंगलोर,
वेल्लोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर, मुंबई और दिल्ली जाना पड़ता है.
कभी-कभी मरीजों को अति आवश्यक होने पर तुरंत हॉस्पिटल ले जाने के लिए एयर एंबुलेस
की आवश्यकता होती है. वर्तमान में एयर एम्बुलेंस की सुविधा, जो व्यवस्थापक कंपनियां उपलब्ध
कराती हैं, वे मरीज से अत्यधिक शुल्क वसूलती हैं.
इनकी उपलब्धता महंगे होने के कारण आम जनता इसका उपयोग करने में असमर्थ हैं और
इससे मरीजों को अच्छे हॉस्पिटल में अच्छे इलाज से वंचित रह जाने के कारण जान भी चली जाती है.
उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस की एक वाजिब दर तय की जानी चाहिए जिससे आवश्यकता पड़ने पर
आम नागरिक भी इसका उपयोग कर सके. इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी
प्रेषित की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।