- शहर की विधि व्यवस्था और व्यापारियों की सुरक्षा पर होगी चर्चा
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों के साथ जमशेदपुर जिला पुलिस का संवाद 10 जनवरी मंगलवार को संध्या सवा छह बजे चैम्बर भवन बिष्टुपुर में होगा. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा की जमशेदपुर की विधि व्यवस्था, ट्रैफिक, साइबर क्राइम, व्यापारियों की सुरक्षा सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही चैम्बर के सदस्य जिला पुलिस से सीधा संवाद करेंगे.
इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार, एसपी रेल ऋषभ झा, एसपी सिटी के विजय शंकर, एसपी ग्रामीण मुकेश कुमार लुनायत, एएसपी सिटी शुभांशु जैन, एएसपी विधि व्यवस्था सुमित कुमार, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय दो कमल किशोर, डीएसपी मुख्यालय वन बीरेंद्र राम, डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी साइबर क्राइम कुमारी जयश्री कुजूर, एसडीपीओ घाटशिला कुलदीप टोप्पो, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता मौजूद रहेंगे.
सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, दिलीप गोलेच्छा, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, सांवरमल शर्मा, पियूष चौधरी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलेच्छा ने सभी सदस्यों और व्यापारियों को इस कार्यक्रम में आने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।