व्यापारियों ने दर्ज की अपनी आपत्ति, कहा-सूची में उनके भी नाम, जो मर गये हैं
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को साकची के व्यापारियों के साथ जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार से मिला.
व्यापारियों ने 54 व्यापारियों के खिलाफ धारा 107 एवं 116 (3) सीआरपीसी के तहत की गई कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज की. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं महासचिव मानव केडिया ने कहा कि इस का तरह की कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है एवं व्यापारी आक्रोशित है.
उन्होंने कहा कि ऐसी क्या स्थिति उत्पन्न हो गई कि एक साथ 54 व्यापारियों के खिलाफ धारा 107/116 (3) सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. चैंबर अध्यक्ष ने पूछा कि आखिर व्यापारियों ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है कि एक साथ इतने व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है.
आपत्ति जताते हुए कहा की सूची में कुछ ऐसे भी नाम है जिनकी मृत्यु हो गई है या जो उस दिन शहर से बाहर थे. एसएसपी ने कहा कि व्यापारी राष्ट्र एवं राज्य के विकास में मददगार होते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का काम किसी को परेशान करना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले को वे स्वयं देखेंगे, उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा, जो या तो इब इस दुनिया में नहीं है, या वे शहर से बाहर थे.
एसएसपी ने कहा कि व्यापारियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी एवं कोई पूर्वाग्रह वश काम नहीं होगा. डीसी विजया जाधव ने भी इस मामले में संवेदनशीलता जाहिर कि एवं कहा कि प्रशासन की ओर से व्यापारियों पर अनावश्यक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, मुकेश मित्तल, महेश सोंथालिया, अनिल मोदी, किशोर गोलछा, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, सन्नी संघी, मोहित मूनका, महावीर मोदी, सुशील सिंघानिया, नवीन श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा, संजय आगीवाल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।