उदित वाणी, जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज के साइबर क्लब एवं कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज के बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन में साइबर अटैक की बाढ़ और साइबर डिफेंस इंजीनियरिंग में नौकरी के असीमित अवसर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन, फरीदाबाद के शशांक शेखर गरूरयार (चेयरमैन), डॉ ममता वर्मा (निदेशक), बालाजी वेंकटेश्वर (चीफ मेंटर) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, साइबर विद्यापीठ से आये अतिथि व कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. नीता सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा आभासी माध्यम से इस कार्यशाला से जुड़े। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के विभिन्न रूप से हो रहे साइबर क्राइम ओर उनके भयावह परिणाम एवं इस बढ़ती चुनौतियों के वातावरण के कारण बढ़े रोज़गार के नए आयामों से अवगत कराया।
कार्यशाला का संचालन बॉटनी विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. शालिनी शर्मा ने किया और समापन में अस्सिटेंट प्रोफेसर अशोक कुमार रवानी ने अतिथियों व सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान से कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला को सफल बनाने में साइबर क्लब के डॉ प्रभात कुमार सिंह, के. ईश्वर राव, रिक्की सूत्रधार, स्वरूप कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, संजय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।