उदित वाणी, जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा, टाटानगर द्वारा भीषण गर्मी में राहत देने वाली परंपरागत जल सेवा ‘चलित अमृत धारा’ अभियान की शुरुआत इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ की गई है. यह सेवा राह चलते प्यासे लोगों के लिए शुद्ध और ठंडे जल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करती है.
स्व. सुशीला अग्रवाल की स्मृति में विशेष जल सेवा
4 मई, रविवार को ‘चलित अमृत धारा’ की व्यवस्था स्वर्गीय सुशीला अग्रवाल रिंगसिया की स्मृति में, रिंगसिया परिवार जुगसलाई के सौजन्य से की गई. इस सहयोग के लिए मंच परिवार ने उनका आभार प्रकट किया है. यह श्रद्धांजलि स्वरूप सेवा समाज में स्मरण और समर्पण का सुंदर संदेश देती है.
गर्मी भर चलेगा सेवा अभियान
यह जनकल्याणकारी सेवा पूरे गर्मी के मौसम में निरंतर जारी रहेगी. मंच द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग समाजसेवी सहयोगियों के माध्यम से इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. इसका उद्देश्य केवल जल पिलाना नहीं, बल्कि समाज में सेवा, सहभागिता और संवेदना की भावना को जागृत करना भी है.
मानवीय संवेदना का सजीव उदाहरण
‘चलित अमृत धारा’ मारवाड़ी युवा मंच का एक ऐसा प्रयास है जो न केवल राहगीरों की प्यास बुझाता है, बल्कि सेवा संस्कारों को जीवंत भी करता है. यह कार्य मानवीय सहयोग और समाज की चेतना को सशक्त करता है, और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।