उदित वाणी, चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र के अंतर्गत कालापाथर गांव के दो अलग-अलग जंगलों में बुधवार सुबह एक ही जंगली हाथी के हमले में दो महिलाएं घायल हो गईं. इनमें से डुमूरडीहा गांव की 55 वर्षीय बेहुला नायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला शांति देवी खाटुआ (56) गंभीर रूप से घायल हो गईं.
केंदु पत्ता तोड़ने गई थीं महिलाएं
जानकारी के अनुसार, बेहुला नायक केंदु पत्ता तोड़ने गांव के समीप जंगल गई थीं. इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी सामने आ गया. वह अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन हाथी ने उन्हें उठाकर ज़मीन पर पटक दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दूसरी ओर, उदाल की रहने वाली शांति देवी खाटुआ भी उसी सुबह जंगल में केंदु पत्ता तोड़ने गई थीं. उसी हाथी ने उन पर भी हमला कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें पश्चिम बंगाल के चिल्कीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी कमर में गंभीर चोटें आई हैं.
घटनास्थल पर देर से पहुंचा वन विभाग
मृतका की मौत के करीब डेढ़ से दो घंटे बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस देरी को लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया. स्थानीय विधायक समीर मोहंती भी वन विभाग के प्रभारी वनपाल कल्याण महतो और टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
मुआवजा और आश्वासन
विधायक ने दूरभाष पर घटना की जानकारी डीसी और डीएफओ को दी. विभाग ने मृतका के परिवार को तत्काल 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की. साथ ही शेष मुआवज़ा जल्द दिलाने का आश्वासन भी दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।