उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत पुर्णापानी में शनिवार की शाम बाइक में किक मारने के क्रम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आधे घंटे में बाइक जलकर राख में तब्दील हो गई. इस दौरान आसपास भगदड़ का माहौल बन गया . लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए बाइक पर पानी डाल दिया. जिसके बाद आग ओर भी ज्यादा विकराल रूप ले लिया. लोगों को कुछ समझ में आता तब तक सड़क पर खड़ा बाइक धूधू कर जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक कालियाम निवासी तरूण महतो सिलदा गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में उनकी जेएच05बीके-1132 ग्लेमर बाइक पुर्णापानी में खराब हो गई. इसके बाद मैकेनिक को बुलाकर बाइक को ठीक करवा रहे थे. इसी क्रम में ट्रायल के रूप में बाइक की कीक मारते ही बाइक में आग लग गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।