उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर शुक्रवार को छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. इसके साथ ही चैती छठ महापर्व का समापन हुआ. अर्घ्य देने के पश्चात व्रतियों ने पारण कर उपवास की समाप्ति की.
भक्तों की सेवा में मंदिर समिति
मंदिर की ओर से व्रतियों और उनके परिजनों के लिए विशेष सेवा की व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं को गर्म कॉफी और स्वादिष्ट पकौड़ियों का प्रसाद वितरित किया गया, जिससे उनका उपवास पूर्ण करने का अनुभव और भी सुखद बन गया.
परंपरा का विस्तार
गौरतलब है कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर विगत दो वर्षों से यह छठ आयोजन मंदिर परिसर में हो रहा है. यहां श्रद्धालु पूरी भक्ति के साथ सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं.
रोशनी से नहाया मंदिर परिसर
इस पावन अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. पूरे परिसर में रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटिंग की गई, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा और भी प्रबल हो गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।