उदित वाणी जमशेदपुर : उलिडीह थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चेन छिनतई की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजीव पथ निवासी योगेश्वर महतो की पत्नी प्रेमशिला देवी से सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है, उचक्कों ने प्रातः 10:25 बजे झपट्टा मारकर छीन ली।
योगेश्वर महतो ने इस घटना की लिखित शिकायत प्रातः 10:50 बजे उलिडीह थाने में की, लेकिन पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई का कोई संकेत नहीं मिला। पीड़ित परिवार के अनुसार, दो घंटे बीतने के बाद भी जब पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, तो योगेश्वर महतो के बेटे ने दोबारा थाना जाकर अधिकारियों को सूचित किया।
उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचें, ताकि अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा सके। हालांकि, पुलिस ने इस दूसरी सूचना के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिवार को न्याय की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस की उदासीनता से वे हताश हो गए।
8 घंटे बाद, संध्या 6:50 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिवार का कहना है कि पुलिस ने केवल खानापूर्ति की और मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस की इस निष्क्रियता से नाराज योगेश्वर महतो ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दी।
विकास सिंह तुरंत योगेश्वर महतो के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी को फोन कर चेतावनी दी कि यदि पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करेगी, तो पीड़ित परिवार के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के आवास जाकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
विकास सिंह ने कहा कि उलिडीह थाना घटनास्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है, फिर भी पुलिस ने 8 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की इस कमजोरी और निष्क्रियता को अपराधी अच्छी तरह से समझ चुके हैं और इसका फायदा उठाकर वे दिनदहाड़े अपराध कर रहे हैं।
यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न उठाती है, जहां अपराधियों को खुली छूट मिलती दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है, और वे पुलिस प्रशासन से त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।