उदित वाणी जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के आमबगान स्थित एएसजी अस्पताल के पास रविवार रात करीब नौ बजे एक बुजुर्ग महिला से चेन छीनने की कोशिश की गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई और विरोध किया। इसी दौरान उनके पति भी पत्थर लेकर बाहर आ गए, जिससे घबराकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे और उन्होंने महिला को अकेला समझकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। शहर में इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।