the_ad id="18180"]
उदित वाणी, चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला अंर्तगत निर्वाचन दल में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने रविवार को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया। इस सीट पर 13 मई को चुनाव होना है।
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए चाईबासा शहर के स्कॉट बालिका मध्य विद्यालय स्थित सुविधा केंद्र(फैसिलिटेशन सेंटर) के तीन अलग-अलग कमरों में तैयार केंद्र पर 10.सिंहभूम(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 462 वोटर्स(ऑन इलेक्शन ड्यूटी) के द्वारा अपना वोट दिया गया। ये सभी वोटर मतदान दिवस 13 मई के दिन जिला के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, P1, P2, P3 के तौर पर निर्धारित चुनावी दायित्व का निर्वहन करेंगे।
लोकसभा आम चुनाव के तहत स्कॉट बालिका मध्य विद्यालय- चाईबासा में निर्मित सुविधा केंद्र 8 मई तक तय मानक के अनुसार क्रियान्वित रहेगा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर रीना हांसदा ने बताया कि क्षेत्र में 5619 कर्मी वोटर्स(ऑन इलेक्शन ड्यूटी) के तौर पर निबंधित हैं, जिनमें रविवार तक 1187 वोटरों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<