उदित वाणी, जमशेदपुर: 1 मार्च से 8 मार्च तक इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 द्वारा महिलाओं के सम्मान और उनके हित में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर, 1 मार्च को जमशेदपुर के चार प्रमुख इनर व्हील क्लबों ने मिलकर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया. यह रैली स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने और महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के महत्व को समझाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.
सर्वाइकल कैंसर के खतरे से बचाव का संदेश
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष सारिका सिंह ने रैली के दौरान बताया कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम कितनी महत्वपूर्ण है और इसकी वैक्सीनेशन हमारे बच्चों, बहु-बेटियों के लिए कितनी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है, जिससे बचाव करना बेहद ज़रूरी है और हमें अपनी बेटियों को इस खतरे से बचाना होगा.
रैली का शुभारंभ और यात्रा की जानकारी
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलोका नंदा बक्शी ने गुब्बारे उड़ा कर रैली का शुभारंभ किया. इस जागरूकता रैली में 16 गाड़ियाँ शामिल थीं, जिन्हें विभिन्न रंगों और डिजाइन से सजाया गया था. रैली की यात्रा बेलडीह क्लब से शुरू होकर कदमा सोनारी लिंक रोड पर समाप्त हुई. इस रैली में इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस जागरूकता रैली में चारों क्लबों की अध्यक्ष – सारिका सिंह, मधुमिता सान्याल, पापिया चटर्जी, और प्रीति गोयल के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट ट्रेज़रर निबा मिश्रा, सी.जी.आर. उर्वशी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष पासम आदेसरा, मंजू रानी सिंह, रीमा झा, अमिता सिन्हा, निशा गाड़िया, एग्नेस बॉयल, वंदना सिन्हा, रेखा जायसवाल, मनीषा सहाय, रश्मि सिन्हा, कंचन मिश्रा, दीपा गांधी, विद्या तिवारी, और कविता अग्रवाल ने भी भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।