उदित वाणी, जमशेदपुर: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेसवार्ता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा किसानों के हित में किए गए तीन बड़े फैसलों पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि नए साल में सरकार की प्राथमिकता किसानों की समृद्धि और खुशहाली सुनिश्चित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक विकसित भारत बनाने का संकल्प हम पूरा करने की दिशा में अग्रसर हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विस्तार
चौहान ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है. इस योजना का कुल बजट ₹69,515.71 करोड़ है, और इसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है. साथ ही, सरकार ने इस योजना में प्रौद्योगिकी सुधार के लिए ₹824.77 करोड़ का आवंटन किया है, जिससे फसल उपज अनुमान प्रणाली (YES-TECH) और मौसम डेटा नेटवर्क (WINDS) का उपयोग किया जाएगा. इन पहलों का उद्देश्य किसानों को अधिक सटीक और समय पर जानकारी उपलब्ध कराना है.
डीएपी पर विशेष पैकेज का विस्तार
मंत्री चौहान ने दूसरे फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर एकमुश्त विशेष पैकेज को 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दी है. इस पैकेज का उद्देश्य डीएपी को किसानों के लिए सुलभ और किफायती बनाए रखना है. पहले यह पैकेज 31 दिसंबर, 2024 तक था, और अब इसे एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. इस निर्णय से कृषि क्षेत्र में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को खेती में राहत मिलेगी.
भारत और इंडोनेशिया के बीच चावल व्यापार समझौता
तीसरे महत्वपूर्ण फैसले के रूप में, चौहान ने बताया कि भारत के सहकारिता मंत्रालय और इंडोनेशिया के व्यापार मंत्रालय के बीच गैर बासमती सफेद चावल (एनबीडब्ल्यूआर) के व्यापार पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी गई है. इस एमओयू के तहत, दोनों देशों के बीच सालाना एक मिलियन मीट्रिक टन गैर बासमती सफेद चावल का व्यापार होगा. यह समझौता भारत-इंडोनेशिया व्यापार संबंधों को मजबूत करने और व्यापार असंतुलन को दूर करने में मदद करेगा.
आने वाले महीनों में मंत्रालय की प्राथमिकताएं
चौहान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अगले एक महीने के कामकाज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।