उदित वाणी, जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे छात्र जल्द ही राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि बोर्ड द्वारा जल्द ही किसी भी समय परिणाम जारी किए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीएसई क्लास 10, 12 रिजल्ट 2022 जुलाई के अंत तक घोषित होने की संभावना है.
हालांकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई कक्षा 10, 12 रिजल्ट 2022 टर्म 2 घोषित होने की तारीखों की पुष्टि नहीं की है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- पर सीबीएसई 10, 12 परिणाम 2022 की जांच कर सकेंगे. एक बार मूल्यांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाने के बाद, बोर्ड टर्म 1 और टर्म 2 के परिणामों को संकलित करेगा और कक्षा 10 और 12 के लिए फाइनल सीबीएसई रिजल्ट 2022 जारी करेगा.
टर्म 1 के कितने अंक को टर्म 2 में शामिल किया जाएगा इसपर बोर्ड ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस वर्ष, 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 में लगभग 35 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 21 लाख छात्र और सीबीएसई 12वीं के लिए 14 लाख छात्र.
सीबीएसई ने उच्च शिक्षा नियामक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से विश्वविद्यालयों को सीबीएसई परिणाम की तारीख के अनुसार अपने वार्षिक कैलेंडर की योजना बनाने का निर्देश देने को कहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।