the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह अब 15 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकेंगे. विलंब शुल्क के साथ 16 से 30 अक्टूबर तक पंजीकरण होगा. इससे पहले 30 सितंबर पंजीकरण की अंतिम तिथि निर्धारित थी. जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक पंजीकरण होना था.
बोर्ड के इस निर्णय से उन छात्र-छात्राओं को राहत मिली है जिनके पंजीकरण छूट गए थे या फिर फार्म भरने में कुछ गलतियां हुईं थीं. सीबीएसई के समन्वयक ने बताया कि कक्षा नौवीं और 11वीं के लिए पंजीकरण के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट पर 15 अक्टूबर तक खुली रहेगी. इसके पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित थी. सीबीएसई नौवीं व 11वीं की पंजीकरण प्रक्रिया उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.
इतिहास के सैंपल पेपर जारी कर दिए
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मार्किंग स्कीम के साथ सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के लिए इतिहास के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से हिस्ट्री के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम सीबीएसई कक्षा 12 इतिहास के सैंपल पेपर और इसकी मार्किंग स्कीम के बारे में बताने वाले हैं.
सीबीएसई कक्षा 12 इतिहास के सैंपल पेपर छात्रों को परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम जानने में मदद करेंगे. सीबीएसई कक्षा 12 इतिहास की परीक्षा के पेपर की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा 80 अंकों की होगी. छात्र सीबीएसई कक्षा 12 के सैंपल पेपरों के माध्यम से परीक्षा के फॉर्मैट, कवर किए गए विषयों और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में जान सकते हैं.
मिड डे मील की राशि में की गई बढ़ोतरी
सरकारी स्कूलों में बच्चों को पीएम पोषण योजना के अंतर्गत और ज्यादा पौष्टिक मिड डे मील मिलेगा. केंद्र ने इस योजना के तहत स्कूलों को मिलनेवाली कुकिंग कास्ट की राशि बढ़ा दी है. अब इस मद में स्कूलों को 9.6 प्रतिशत अधिक राशि मिलेगी. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के एक पदाधिकारी के अनुसार इसे लेकर केंद्र का पत्र राज्य सरकार को ई-मेल के माध्यम से मिल गया है. सोमवार को इसे लेकर सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया बढ़ी हुई दर एक अक्टूबर की तिथि से ही लागू होगी.
प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत कुकिंग कास्ट के रूप में दाल, सब्जी, नमक, मसाला, तेल, ईंधन आदि के लिए राशि दी जाती है। अभी तक प्राइमरी स्कूलों को इस मद में प्रति बच्चे 4.97 रुपये दिए जाते थे. अब इन स्कूलों को प्रति बच्चे 5.45 रुपये मिलेंगे. इसी तरह अपर प्राइमरी स्कूलों को प्रति बच्चे 7.45 रुपये मिलते थे. अब इस श्रेणी के स्कूलों को प्रति बच्चे 8.17 रुपये इस मद में मिलेंगे.
इस राशि में से 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, जबकि 40 प्रतिशत राशि का वहन राज्य सरकार को करना होगा। स्कूलों को इस योजना के तहत चावल अलग से दिए जाते हैं। केंद्र ने चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 34.05,189 बच्चों को मिड डे मील देने की स्वीकृति प्रदान की है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<