उदित वाणी, जमशेदपुर: सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की 23 अगस्त से होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इससे पहले टर्म टू की परीक्षा के समय भी कोरोना मानकों का पालन करने को कहा गया था, लेकिन संक्रमण दर कम होने से अधिकांश स्कूलों में इसे लेकर बहुत सख्ती नहीं की गई थी.
गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाना होगा. सेनेटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी. मास्क लगाना भी जरूरी होगा. 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 से 29 अगस्त तक चलेगी. 12वीं की परीक्षा सिर्फ 23 अगस्त को होगी.
सीबीएसई ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. बोर्ड ने फाइनल परीक्षाफल जारी करने से पहले ही स्पष्ट किया था कि परीक्षा टर्म टू के परिणाम के आधार पर ली जाएगी.
इसी अनुसार इसकी अवधि भी होगी. हालांकि बोर्ड ने प्रश्न पत्र पढऩे के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।