उदित वाणी, जमशेदपुर: सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस शैक्षणिक सत्र में पुराने पैटर्न पर एक बार में ही होगी। बोर्ड ने पुराने पैटर्न से पढ़ाई में बदलाव के साथ दो टर्म वाली पॉलिसी को खत्म कर दिया है। यही नहीं बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक का कोर्स भी कम किया है ताकि कम समय में विद्यार्थी कोर्स पूरा कर परीक्षा दे सकें।
नए पेटर्न में विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा कराने के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी प?ाई कराई जाएगी। प्री-बोर्ड से पहले 80प्रतिशत सिलेबस पूरा करने का लक्ष्य है। पेपर से 3 माह पहले रिवीजन क्लास शुरू हो जाएगी।
वहीं इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा एक होगी। साल में एक बार परीक्षा होने से विद्यार्थियों को पूरी एनर्जी के साथ इस परीक्षा की तैयारी करनी होगी। इसमें एक बार में ही सिलेबस से प्रश्न पेपर में आएंगे।
कोरोना के कारण बदल रहा पैटर्न…
2019-20 में कोविड के कारण कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। बोर्ड ने मार्किंग स्कीम बनाकर प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर परिणाम की घोषणा की थी। वहीं 2020-2021 में परीक्षाएं कोविड के कारण नहीं हुई। 3 वर्षों के परफॉर्मेंस पर परिणाम घोषित हुआ। कोई टॉपर नहीं आया। अधिकांश स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इसके बाद 2021-22 में परीक्षा दो टर्म में हुई। 30त्न सिलेबस कम कर दिया। दोनों टर्म के वेटेज पर रिजल्ट बना। दूसरे टर्म की कॉपियां देरी से चेक हुई। जिस कारण रिजल्ट लेट आया। अब 2022-23 में अगले वर्ष की परीक्षा कोरोना काल के पहले वाले पैटर्न पर होगी। इसमें भी सिलेबस कम कर सवाल पूछे जाएंगे। एक बार बोर्ड परीक्षा होगी। यह 15 फरवरी या इसके आसपास हो जाएगी। सिलेबस भी कम होगा।
री-वैल्युएशन की प्रक्रिया शुरू की गई
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से नाखुश हैं, वह वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत हर विषय के हिसाब से 500 रुपए फीस देनी होगी।
मूल्यांकन की गई कॉपियों की फोटो कॉपी के लिए 8 और 9 अगस्त को आवेदन किया जा सकेगा। री-चेकिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 और 14 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए परीक्षार्थी को 100 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क जमा करना होगा।
30 फीसदी सिलेबस घटाया गया
केवल 1 परीक्षा आयोजित करने के अलावा, सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए सिलेबस को लगभग 30त्न तक घटा दिया है। अगले साल की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस को वेबसाइट पर देखा जा सकता है।बोर्ड ने इस साल के लिए भी चैप्?टर्स की संख्?या को सीमित रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा, कुछ विषयों से कई चैप्टर्स और यूनिट्स हटा दी गई हैं जबकि कुछ को वापस जोड़ दिया गया है। 2023 की बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों के लिए बोर्ड जल्द ही इसी वेबसाइट पर स्टडी मैटिरियल, मार्किंग स्कीम, सैंपल क्वेश्चन पेपर, क्वेश्चन बैंक आदि अपलोड करेगा। सैंपल पेपर से छात्रों को परीक्षा का काफी हद तक आइडिया मिल जाएगा और तैयारी में यह काफी कारगर साबित होगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।