उदित वाणी जमशेदपुर : जुगसलाई के दुखु मार्केट के पास रेलवे लाइन पर रेल चक्का जाम करने के मामले में जुगसलाई पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यहा मामला एसआई रौशन कुमार राम के बयान पर शुक्रवार की रात 10.30 बजे दर्ज किया गया है. मामला दर्ज करने के साथ ही जुगसलाई पुलिस ‘अग्निपथ’ समर्थकों की पहचान करने में भी जुट गयी है. जुगसलाई के दुखु मार्केट के पास शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे से लेकर 9.30 बजे तक रेल चक्का जाम किया गया था. इस दौरान ट्रेन सेवा को अग्निपथ समर्थकों ने बाधित कर दिया था. इस प्रदर्शन के चलते कुल 5 ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया था. इससे रेलवे को भारी राजस्व की भी क्षति हुई है. घटना के बाद खुद डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी पहुंचे हुये थे. किसी तरह से आंदोलनकारियों को रेलवे लाइन से हटाने का काम किया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।