उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर की प्रतिष्ठित युवा नाट्य संस्था गीता थिएटर आज कसक नाटक के मंचन हेतु टाटानगर रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए रवाना हुई. यह यात्रा कार्निवल थियेटर फेस्टिवल 2025 में भाग लेने के लिए की गई है, जो राष्ट्रीय स्तर का एक प्रतिष्ठित मंच है.
बानी निकेतन हाॅल में होगा आयोजन
इस महोत्सव का आयोजन कोलकाता के रामराजतला बाजार, संतरागाछी, हावड़ा स्थित बानी निकेतन हॉल में किया जा रहा है. इस आयोजन के पीछे लक्ष्मीकांत फिल्म एंड म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड की पहल है. फेस्टिवल में देशभर से 12 प्रमुख युवा नाट्य दलों को आमंत्रित किया गया है. झारखंड से केवल दो नाट्य दलों को इसमें स्थान मिला है, जिनमें से एक गीता थिएटर है.
21 मई को होगा ‘कसक’ का मंचन
21 मई को दोपहर 1 बजे गीता थिएटर द्वारा नाटक कसक का मंचन किया जाएगा. यह नाटक वर्तमान समाज में फैली कर्ज़ प्रथा पर गहन दृष्टि डालता है. इसमें दर्शाया गया है कि लोग कैसे जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए कर्ज़ लेते हैं, किंतु समय पर चुकता न कर पाने के कारण वे भयावह परिणामों का सामना करते हैं.
गहन विषय, सशक्त प्रस्तुति
कसक की कहानी और लेखन स्वयं संस्था की अध्यक्ष गीता कुमारी द्वारा किया गया है. इसका निर्देशन प्रेम दीक्षित के मार्गदर्शन में हुआ है. कुल 10 सदस्यीय टीम, जिसमें दो बाल कलाकार भी शामिल हैं, इस नाटक को मंचित करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।