उदित वाणी, जमशेदपुर : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित उत्कल किया शोरूम में आज किया कैरेंस क्लाविस का औपचारिक अनावरण किया गया. इस मौके पर ग्राहकों में भारी उत्साह देखा गया. आधुनिक तकनीक और बोल्ड डिज़ाइन से सजी इस गाड़ी की लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग में उल्लेखनीय तेजी आई है.
डिज़ाइन और सुरक्षा में भविष्य की झलक
किया कैरेंस क्लाविस में किया का नवीनतम डिजिटल टाइगर फेस दिया गया है. इसके अलावा स्टार मैप एलईडी डीआरएल्स, ड्यूल पैन पैनोरामिक सनरूफ, और 17-इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं.
सुरक्षा के लिहाज से यह कार फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है, जो इसे एक स्मार्ट और सुरक्षित विकल्प बनाते हैं.
इंटीरियर में लग्ज़री का संगम
इस SUV के इंटीरियर को खासतौर पर आराम और तकनीक का मिश्रण बनाते हुए डिज़ाइन किया गया है. इसमें 26.62-इंच का ड्यूल डिस्प्ले पैनल, वेंटिलेटेड सीट्स, बोस के 8-स्पीकर्स वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, मल्टीलैंग्वेज वॉयस कमांड और 6 एयरबैग जैसी सुविधाएँ दी गई हैं.
ग्राहकों में उत्साह और संतोष
लॉन्च के साथ ही शो रूम में ग्राहकों की भीड़ देखी गई. एक उत्साहित ग्राहक ने कहा, “क्लाविस वो कार है जिसका हमें लंबे समय से इंतज़ार था. यह वास्तव में भविष्य की कार जैसी महसूस होती है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।