उदित वाणी, जमशेदपुर: गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटीया के पास शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर पलट गई. इस दुर्घटना में कार चालक समेत छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. सौभाग्यवश, सभी को हल्की चोटें आईं और कोई गंभीर हानि नहीं हुई. सभी महाकुंभ से स्नान कर के लौट रहे थे.
हादसे का कारण क्या था?
खड़गपुर, कोलकाता के रहने वाले श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद गुरुवार को अपनी कार WB34AX 6148 से घर लौट रहे थे, तभी घुटीया के पास अचानक एक टाटा मैजिक कार को ओवरटेक करने लगा. इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए पलट गई.
हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।