उदित वाणी, जमशेदपुर : मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह कार की बोनट पर जा गिरा. यह हादसा पारडीह से आ रही रोड नंबर 16 के पास हुआ. टक्कर के बाद कार चालक भागने की कोशिश करने लगा और आगे जाकर आजादनगर रोड नंबर 12 में एक स्कॉर्पियो से जा टकराया.
इस दौरान स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मानगो और आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जबकि घायल स्कूटी सवार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक पारडीह से मानगो की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. इसी दौरान रोड नंबर 16 के पास उसने आगे चल रहे स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।