उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में बुधवार को प्रीतपाल कैनसपोर्ट होम पेलिएटिव केयर सर्विसेज’ (पीसीएचपीसीएस) का शुभारंभ हुआ. सूरी सेवा फाउंडेशन यूएसए ने कैनसपोर्ट नई दिल्ली के सहयोग से सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में ‘प्रीतपाल होम पैलिएटिव केयर सर्विसेज’ का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि चाणक्य चौधरी, उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सेवा, टाटा स्टील, डॉ आरएन शर्मा, अध्यक्ष एमटीएमएच, श्रीमती रुचि नरेंद्रन, डॉ सुजाता मित्रा, निदेशक एमटीएमएच और सीईओ कैन सपोर्ट, नई दिल्ली डॉ अंबिका राजवंशी मौके पर मौजूद थे. चाणक्य चौधरी ने कहा कि वह सूरी सेवा फाउंडेशन द्वारा की गई पहल और जीवन की बीमारी के अंत से जूझ रहे मरीजों के दिनों में जीवन जोड़ने के कैन सपोर्ट के उद्देश्य की सराहना करते हैं.
उन्होंने प्रीतपाल कैन सपोर्ट होम पेलिएटिव केयर सर्विसेज (पीसीएचपीसीएस) टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. चौधरी ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली ‘नि:शुल्क’ सेवा है जो कैंसर से जूझ रहे लोगों को उनके घरों में नर्सिंग और मनो सामाजिक सहायता उपलब्ध कराने जा रही है. कैंसर न केवल रोगी को बल्कि उनके परिवार और देखभाल करने वालों को भी जबरदस्त शारीरिक और भावनात्मक पीड़ा का कारण बनता है. भारत में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैंसर रोगियों के लिए इस प्रकार की होम केयर सेवा समय की मांग है.
कैनसपोर्ट की सीईओ डॉ अंबिका राजवंशी ने अपनी सेवाओं का संक्षिप्त परिचय दिया और उसके बाद पिछले 25 वर्षों में कैनसपोर्ट के काम को प्रदर्शित करने वाली एक फिल्म दिखाई. कैनसपोर्ट वर्तमान में केवल उत्तर भारत में काम कर रहा है और किसी भी समय उनकी उपशामक होम केयर टीम एक साथ 3000 रोगियों की देखभाल कर रही है. जमशेदपुर में प्रीतपाल कैन सपोर्ट होम पैलिएटिव केयर सर्विस” के साथ शुरुआत करने के लिए एक होम केयर टीम जिसमें एक डॉक्टर, दो नर्स और एक जनसंपर्क अधिकारी शामिल हैं.
समय के साथ पीसीएचपीसीएस ने देखभाल और करुणा के प्रभाव के अपने दायरे का विस्तार करने के लिए और अधिक घरेलू देखभाल टीमों को पेश करने की योजना बनाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।