उदित वाणी, जमशेदपुर: NTTF के RD Tata टेक्निकल इंस्टिट्यूट में हाल ही में Adverb Technology द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया. इस प्रक्रिया में छात्रों की लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन किया गया. चयन का अंतिम चरण इंटरव्यू राउंड था, जिसमें छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और संस्थान का नाम रोशन किया.
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से मिली सफलता
कैंपस सिलेक्शन में कुल चार राउंड थे, जिसमें दोनों छात्रों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की. फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के दो छात्रों, निखिल कुमार और शुभोजित खान, को 4.20 लाख के वार्षिक पैकेज पर एडवर्ब टेक्नोलॉजी, नोएडा के लिए चुना गया. इस उपलब्धि पर संस्थान गर्वित है.
संस्थान का समर्थन और शुभकामनाएं
एनटीटीएफ के प्लेसमेंट विभाग के अधिकारियों नेहा और मिथिला ने चयन प्रक्रिया में छात्रों को सहयोग प्रदान किया. संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन और उप-प्राचार्य रमेश राय ने छात्रों को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही, प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार, हरीश, दीपक सरकार, और हिरेश अजीत कुमार ने भी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।