उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पर्व और त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इस अभियान के तहत पोटका थाना क्षेत्र के लोवाडीह गांव में एक छापेमारी की गई, जहां जंगल क्षेत्र में नदी किनारे चल रही अवैध शराब की छह भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया.
कितनी शराब और सामग्री बरामद हुई
इस छापेमारी में अवैध शराब की 210 लीटर चुलाई शराब और शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 16,000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. यह सामग्री अवैध शराब बनाने के काम में इस्तेमाल हो रही थी.
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
अवैध शराब निर्माण में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है, ताकि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।