उदित वाणी, जमशेदपुर: अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच, झारखंड का वार्षिक कैलेंडर विमोचन समारोह आज जमशेदपुर के राजस्थान धर्मशाला, राजस्थान भवन डिमना रोड मानगो में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
अतिथियों का सम्मान और दीप जलाकर शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर और विधिपूर्वक स्वास्ती वाचन से की गई. पं. विपिन कुमार सिंह द्वारा स्वास्तीवाचन के बाद मंच के अध्यक्ष जीवछ झा ने स्वागत भाषण दिया. संचालन की जिम्मेदारी धनंजय शुक्ला ने निभाई, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बुद्धिजीवी मंच के सचिव राय शशि भूषण राय शर्मा ने किया.
वार्षिक कैलेंडर का विमोचन और समाजसेवियों का सम्मान
इस दौरान अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में समाजसेवियों को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया. नीरज सिंह, विजय अग्रवाल, श्री राम फर्नीचर जैसे कई समाजसेवियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
सांसद से जनहित में सात सूत्री मांग पत्र की पेशगी
समारोह के बाद, बुद्धिजीवी मंच ने सांसद विद्युत वरण महतो को भारत सरकार के नाम एक सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, सार्वजनिक सुविधाओं, और चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग की. सांसद से आग्रह किया गया कि वे जनता की भावना का सम्मान करते हुए इन मांगों को भारत सरकार तक पहुंचाएं, ताकि देश की जनता उनके प्रति आभारी रहे.
सांसद का सकारात्मक उत्तर
मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए, सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने स्तर पर इन मुद्दों को हल करने में पूरी मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि वह जनहित में हर संभव प्रयास करेंगे.
समारोह में उपस्थित लोग और आयोजन में सहयोग
इस विमोचन समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमल कांत झा (संरक्षक), उमेश चन्द्र सिंह, दिलीप ओझा, सोना राम मांझी, शशि कांत पांडेय, भीम प्रसाद शर्मा, ललेश कुमार पाठक, सरोज रजक, दिनेश कुमार किनु सहित कई अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।