उदित वाणी जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 16 स्थित सेफा अपार्टमेंट में घुसकर दिन दहाड़े दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने फ्लैट निवासी राज खान के भाई को टॉयलेट में बंद कर दिया और फरार हो गए. इधर सूचना पाकर राज खान मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना के संबंध में राज खान ने बताया कि सेफा अपार्टमेंट में उनका फ्लैट नंबर 201 है. घटना के वक्त फ्लैट में कोई नहीं था. उनका छोटा भाई फ्लैट के पास गया तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला है. अंदर जाने पर पाया की फ्लैट में दो अपराधी घुसे हुए है. उनमें से एक ने हथियार निकाला और भाई के कनपटी पर लगा दी. जाते हुए अपराधियों ने भाई को टॉयलेट में बंद कर दिया. अपराधियों ने नकद समेत दो लाख के गहनों की लूट की है. अपराधियों की फ्लैट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।