the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के हाथीघोड़ा मंदिर के पास सोमवार दोपहर सड़क हादसे में एक बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मदन सिंह के रूप में हुई है, जो नटराज बस के कंडक्टर हैं.
मदन सिंह सोनारी से अपने घर मानगो स्कूटी से लौट रहे थे. हाथीघोड़ा मंदिर के पास सड़क पार करने के दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे सिर के बल सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<