उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के बुलेट राइडिंग क्लब, रोडमेलटर्स के सदस्य मल्लिका अर्जुन और उनकी पत्नी टेरेसा ने गोवा तक का बुलेट राइडिंग सफर तय किया. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश फैलाना था. वे 19 नवंबर की सुबह करीब 5:30 बजे जमशेदपुर से रवाना हुए और पूरे सफर के दौरान रोडमेलटर्स क्लब के सदस्य आनंद शर्मा और अन्य राइडर्स के संपर्क में रहे.
यात्रा का मार्ग
जमशेदपुर से यह जोड़ी उड़ीसा के संबलपुर होते हुए रायपुर पहुंची. इसके बाद वे नांदेड़ होते हुए महाराष्ट्र की ओर बढ़े, जहां ब्रेकफास्ट और लंच के दौरान वे रुकते रहे. नांदेड़ में उन्होंने सिख धर्म के पंच गुरुद्वारे में दर्शन किए और माथा टेकने के बाद स्थानीय लोगों से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर चर्चा की. इसके बाद लातूर और सांगली होते हुए वे गोवा पहुंचे, जहां उन्होंने वागाटोर बीच पर कुछ समय बिताया और फिर गोवा के अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए.
गोवा में समय बिताना और संदेश फैलाना
गोवा में कुछ समय बिताने के बाद मल्लिका और टेरेसा ने अपना सफर बेंगलुरु की ओर बढ़ाया. बेंगलुरु पहुंचने पर दोनों ने वहां के राइडर्स और दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों से आए राइडर्स से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” संदेश को फैलाने के महत्व पर चर्चा की. स्थानीय लोगों और राइडर्स ने इस संदेश को बहुत सराहा और इसे फैलाने के लिए अपने समर्थन का आश्वासन दिया.
बारिश में कठिनाइयाँ और संदेश की महत्ता
बेंगलुरु से निकलकर जब वे कोस्टल एरिया से होते हुए विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर पहुंचे, तो उन्हें मूसलधार बारिश का सामना करना पड़ा. इस दौरान उन्हें लगभग 2-3 घंटे बारिश में रुकना पड़ा और कुछ समय के लिए वे भीग भी गए. बारिश के बीच, उन्होंने अपने सभी गैजेट्स को सुरक्षित किया और सफर जारी रखा.
जमशेदपुर में वापसी
भुवनेश्वर से होकर यह जोड़ी 30 नवंबर को शाम 5:00 बजे सकुशल जमशेदपुर लौट आई. इस यात्रा के दौरान उन्होंने पूरे रास्ते में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के संदेश को फैलाया और समाज में इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा की.
रोडमेलटर्स का स्वागत
जमशेदपुर लौटने पर रोडमेलटर्स क्लब के मॉडरेटर आनंद शर्मा और अन्य राइडर्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा ने न केवल एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को फैलाया, बल्कि रोडमेलटर्स क्लब के राइडर्स के बीच एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।