उदित वाणी, जमशेदपुर: आसंगी बस्ती के ग्रामीणों ने बिल्डर विजय कुमार के आरोप लगाया है कि वह धोखा देकर औने-पौने दाम में जमीन हथियाना चाहता है. परन्तु हम मर जायेंगे. परन्तु रास्ता घेरने नहीं देंगे.
इस दौरान सत्यसागर गोप नामक व्यक्ति ने बिल्डर के उपर प्लॉट खरीद में धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उससे प्लॉट नंबर-400 खरीदने की बात हुई थी. परन्तु बिल्डर ने उसके बदले दूसरे प्लॉट की रजिस्ट्री धोखे से करा ली.
इस संबंध में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिल्डर सहित अभिषेक राय, अखिल कुमार तथा विनय तिवारी उनके गाँव में आकर ग्रामीणों में फूट डालकर हमारी जमीन को कौड़ी के भाव खरीदना चाहते है. और रास्ते की आठ गुना पाँच हजार फीट जमीन को खरीदकर हमारे रास्ते को बन्द करना चाहते हैं. साथ ही गाँव के तालाब की जमीन लिखने का दबाव भी ग्रामीणों के उपर डाला जा रहा है, जिसका हमलोग पुरजोर विरोध करेंगे.
इस संबंध में राज्य के मुख्य मंत्री, गृह सचिव, डीजीपी तथा डीआईजी को पत्र लिखकर बिल्डर के करतूतों की जानकारी भी दी जायेगी. इस अवसर पर पितोवास प्रधान, सुशील प्रधान, शान्ति प्रधान, अश्विनी प्रधान, पंक्ति प्रधान, काशीनाथ प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, पंकज प्रधान, देवानन्द प्रधान, संजय बर्मन, अनन्त प्रधान, अरुप प्रधान, मेघनाथ प्रधान, मंटू प्रधान, राजेन्द्र प्रधान आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।