उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जमशेदपुर ने बुधवार 19 अक्टूबर को बीएसएनएल का 23 स्थापना दिवस समारोह मनाया.
गोलमुरी में आयोजित एक समारोह में झारखंड सर्किल के चीफ जेनरल मैनेजर (सीजीएम) केके सिंह, प्रिंसिपल जेनरल मैनेजर (झारखंड सर्किल) संजय कुमार और बीएसएनएल जमशेदपुर के जीएम दशरथ महतो ने वैसे वेंडरों (टीआईपी) को सम्मानित किया, जिन्होंने एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) कनेक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
सीजीएम केके सिंह ने बताया कि फाइबर कनेक्शन में जमशेदपुर, झारखंड में नंबर वन है. बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ऐसे मॉडल पर काम कर रहा है, जिसमें विभाग अपने वेंडरों के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसके लिए राजस्व का एक मॉडल बनाया गया है, जिसमें प्राइवेट वेंडरों को कनेक्शन देने के लिए अधिकृत किया जाता है.
उन्होंने बताया कि झारखंड में जमशेदपुर एसएसए ने बेहतरीन काम किया है. कई ऐसे वेंडर्स हैं, जो एक हजार कनेक्शन वाले क्लब में शामिल हो गये हैं. हमारा जोर शहरों के साथ ही गावों में भी फाइबर कनेक्शन पहुंचाना है ताकि ग्रामीण भारत भी डेटा के मामले में समृद्ध और मजबूत हो सके.
सीजीएम ने बताया कि गांवों में हम भारत नेट के जरिए फाइबर का कनेक्शन दे रहे हैं. केके सिंह ने बताया कि फाइबर सेवा को अबाध जारी रखने के लिए 24 घंटे चलने वाले कमांड सेंटर को चालू किया गया है ताकि ग्राहकों की समस्या का तुरंत समाधान हो सके.
एक हजार से ज्यादा कनेक्शन के लिए एसबीपी इंटरप्राइजेज को मिला
बीएसएनएल डे पर एसबीपी इंटरप्राइजेज को एक हजार से ज्यादा फाइबर कनेक्शन देने के लिए सम्मानित किया गया. एसबीपी एकमात्र वेंडर था, जिसने एक हजार से ज्यादा कनेक्शन दिया है. इनके अलावा इन वेंडरों को भी सम्मानित किया गया. नाम हैं-टेक सर्विसेस, वास्तव इंडस्ट्रीज, स्काई स्टार बीबी, शंकर इंफोटेक, जायसवाल विजन, आईटी केअर, गोब्लिन नेटवर्क, सीएम इंटरप्राइजेज, ईएई, नेटस्टॉर्म, आदित्यपुर यूटिलिटी, सुपस्काई, आहूजा, निशांत, आरजी गुप्ता और चौधरी इंटरप्राइजेज. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में वेंडर्स एसके इंटरप्राइजेज, ऑन्को टेक्नोलॉजी, मिलान इंटरप्राइजेज, नूरोद्दिन, सौम्या केबल और बहरागोड़ा केबल.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।