उदित वाणी, जमशेदपुर: वीमेंस यूनिवर्सिटी की बीएससी आईटी की छात्रा प्रियदर्शिनी पांडे का चयन बंगलौर की केपीएमजी कंपनी में कंसल्टेंट के पद हुआ है. कंपनी द्वारा प्रियदर्शिनी पांडे 18 लाख रुपये का सलाना पैकेज पर ज्वाइन कराया गया है.
प्रियदर्शिनी ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. कुलपति ने छात्रा को भविष्य में और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं. यूनिवर्सिटी के बेहतर शैक्षणिक माहौल पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी छात्राओं को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी.
प्रियदर्शिनी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कुलपति की सक्रियता से बहुत सारी कंपनी यहां की छात्राओं की प्रतिभा को अब पहचान पा रही हैं.
कुलपति ने छात्रा प्रियदर्शिनी पांडे को कहा कि समय निकालकर यहां की छात्राओं को मोटिवेट करने के साथ-साथ अपने अनुभवों को साझा करें.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।