उदित वाणी, जमशेदपुर : औद्योगिक शहर जमशेदपुर की पहचान मिनी इंडिया के रूप में है. यहां भारत के कोने -कोने से लोग आकर आते हैं. यही कारण है कि देश की प्रयास सभी हस्तियों का किसी न किसी रूप में जब देशों से जुड़ा हो रहा है. अब तो ब्रिटेन या इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री बने व भारतीय मूल के पंजाबी ब्राहमण ऋषि सुनक का भी जमशेदपुर से जुड़ाव सामने आया है. यह जमशेदपुर समेत यहां के लोगों के लिए गर्व की अनुभूति करा रहा है.
ऋषि सुनक का जमशेदपुर से जुड़ाव उनके ससुराल साइड से है. उनकी सास व इंफोसिस की वाइस चेयरमैन सुधा मूर्ति का जमशेदपुर कनेक्शन रहा है. ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति 1974 में टाटा मोटर्स की पहली महिला इंजीनियर थीं. सुधा मूर्ति के पहले टाटा मोटर्स में महिला इंजीनियर की नियुक्ति नहीं होती थी. जब टाटा मोटर्स में इंजीनियरों के लिए नौकरी निकली, तो वह यह देखकर हैरान रह गईं कि उसमें सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे.
इस बात से सुधा मूर्ति को गुस्सा आया और उन्होंने सीधे जेआरडी टाटा को पत्र लिख दिया. पत्र में लिखा कि जब आप महिलाओं को मौका ही नहीं देंगे, तो वह अपनी क्षमता कैसे साबित करेंगी. उन्होंने पत्र में टाटा समूह पर लैंगिक भेदभाव का आरोप लगाया. यह पत्र मिलते ही जेआरडी के निर्देश पर सुधा मूर्ति का विशेष साक्षात्कार लिया गया और उन्हें नौकरी पर रख लिया गया. सुधा मूर्ति ने जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट में डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर काम किया.
बता दें कि ऋषि सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति व सुधा मूर्ति की पुत्री अक्षता से बेंगलुरू आकर 2009 में विवाह किया था. दोनों की मुलाकात इंग्लैंड के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं.
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है. इनके पास इनवेस्टमेंट फर्म, एनालिस्ट, गोल्डमैन सैक्श का अनुभव भी है. ब्रिटेन में सुनक का सिक्का चलता है. वो अमीर सांसदों में शुमार हैं और उनकी संपत्ति 7300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है. तो वहीं उनकी पत्नी अक्षता उनसे कहीं ज्यादा रईस हैं. ऋषि व अक्षता सुनक की दो संतान हैं, जिनका नाम अनुष्का व कृष्णा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।