उदित वाणी, जमशेदपुर: लगभग बीस वर्ष पूर्व एक छोटे से प्रयास के रूप में आरंभ हुआ ‘ब्राइट माइंड समर कैंप’ अब एक ऐसा सशक्त मंच बन चुका है, जहाँ बच्चे आत्मविश्वास, संवाद कौशल और रचनात्मकता की खोज करते हैं. यह कैंप केवल खेल या मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के बहुआयामी विकास की एक सोच-समझकर बनाई गई योजना है.
12 से 16 मई तक, पाँच दिनों की समृद्ध गतिविधियाँ
यह ट्राइबल कल्चरल समर कैंप 12 मई से 16 मई तक चलेगा. इसका आयोजन Tribal Culture Centre में किया जा रहा है. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलने वाले इस कैंप में प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 6 तक के बच्चों के लिए गतिविधियाँ रखी गई हैं.कार्यक्रम में शामिल हैं — कहानी सुनाना, संवाद कला, व्यक्तित्व विकास, टेबल मैनर्स, कला एवं शिल्प, और शैक्षणिक भ्रमण.
जीवन-कौशल पर विशेष ध्यान
आज के समय में जब बच्चे या तो मोबाइल स्क्रीन में डूबे रहते हैं या शैक्षणिक दबाव से जूझ रहे होते हैं, यह कैंप उन्हें एक सहज, सजीव और सहयोगपूर्ण वातावरण देता है जहाँ वे अपने भीतर छिपी क्षमताओं को पहचानते हैं.यह कैंप जीवन-कौशल पर आधारित गतिविधियों के ज़रिए बच्चों में आत्म-अनुशासन, सह-अस्तित्व, सामाजिक शिष्टाचार और संवाद-कुशलता को विकसित करने पर केंद्रित है.
फील्ड ट्रिप और जू भ्रमण
कैंप के दौरान बच्चों को एक दिन जू भी ले जाया जाएगा, जहाँ वे तितली के जीवनचक्र जैसी रोचक बातें सीखेंगे. एक अन्य दिन उन्हें विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा पर ले जाया जाएगा, जिससे वे विविध संस्कृतियों और आस्थाओं के प्रति संवेदनशील बन सकें.हर सत्र के बीच बच्चों को ताजगी से भरपूर अल्पाहार दिया जाएगा, ताकि वे ऊर्जावान रहें और सीखने में पूरी तरह संलग्न रह सकें.
माता-पिता की सकारात्मक प्रतिक्रिया
इन वर्षों में यह देखा गया है कि जो बच्चे पहले संकोच और झिझक के साथ आते हैं, वे पाँच दिनों में ही आत्मविश्वास से भरकर बोलने, भाग लेने और खुद को व्यक्त करने में सहज हो जाते हैं. माता-पिता भी यह अनुभव साझा करते हैं कि उनके बच्चे अधिक सामाजिक, जिज्ञासु और समझदार बनकर लौटते हैं.
रजिस्ट्रेशन की जानकारी
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है. इच्छुक अभिभावक निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
संपर्क सूत्र: 9709229002
स्थान: Tribal Culture Centre
समय: प्रातः 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।