- शराब पीकर गाड़ी चलाई तो लग सकता 10 हजार का जुर्माना
- वाहन को भी जब्त कर सकती पुलिस, डीएल किया जा सकता रद्द
उदित वाणी, जमशेदपुर: वर्ष 2022 की विदाई या 2023 के स्वागत के जश्न में यदि आपके शराब पीकर गाड़ी चलाई या हुड़दंग मचाई तो आपकी खैर नहीं. पकड़े जाने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहिए. पुलिस आपकी गाड़ी को जब्त कर सकती है. आपके ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल को भी रद्द करा सकती है. इसीलिए यदि शहर के किसी होटल या रिजार्ट या पार्क – पिकनिक स्पॉट पर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान रहने की आवश्यकता है.
शराब पीकर सडक़ों पर गाड़ी को तो नहीं ही चलाना है. जमशेदपुर पुलिस द्वारा शहर में 20 से ज्यादा चेकप्वाइंट्स बनाए गए हैं जहां आपको रोक कर आपका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जायेगा. इस टेस्ट के पता चल जाता है कि आदमी ने शराब का सेवन किया है या नहीं? यदि शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो 10 हजार का जुर्माना लगेगा. गाड़ी जब्त कर ली जायेगी, हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाए. पुलिस द्वारा ये चेकिंग 15 जनवरी तक की जाएगी. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ताकि लोग नया साल अपने परिवार के साथ सुरक्षित तरीके के साथ मना सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।