उदित वाणी , जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी द्वारा जॉग्स (जमशेदपुर ओब्स एंड गायनेक सोसाइटी) और ब्रह्मानंद अस्पताल के सहयोग से बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्तनपान और स्तन कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया.
आज की जागरूकता वार्ता में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया.
मौके पर डॉ. बनिता सहाय ने स्तनपान के बहुत ही व्यावहारिक और बुनियादी बातों पर चर्चा की. उन्होंने बच्चे और मां दोनों के लिए इसके महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने इससे जुड़े कुछ मिथकों के बारे में भी बताया और स्तन कैंसर और इसके शीघ्र पता लगाने के महत्व के बारे में उन्होंने आत्म-परीक्षण के तरीके सिखाए. मौके पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा शुब्रमण्यम और ब्रह्मानंद की सुरभि मौजूद थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।