- वीपी सेफ्टी संजीव पॉल होंगे रिटायर, नये वीपी सेफ्टी राजीव मंगल होंगे
- टाटा स्टील के एमडी ने जारी किया सर्कुलर
उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील में टॉप स्तर पर बड़े बदलाव हुए हैं. इस बारे में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेन्द्रन की ओर से सर्कुलर जारी किए गये हैं. 15 दिसंबर से टाटा स्टील यूटिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड (जुस्को) के नये एमडी रितुराज सिन्हा होंगे. टाटा स्टील के चीफ (कारपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन) और आईएल टू अधिकारी सिन्हा को जुस्को का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है. सिन्हा पहले भी जुस्को में रह चुके हैं. जुस्को के वर्तमान एमडी तरूण डाग्गा को टाटा स्टील थाइलैंड पब्लिक कंपनी लिमिटेड भेजा जा रहा है. रितुराज सिन्हा की जगह प्रणय सिन्हा लेंगे, जो वर्तमान में टाटा स्टील में चीफ, टाउन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक हैं. रितुराज सिन्हा को तीन साल के प्रतिनियोजन पर भेजा जा रहा है.
संजीव पॉल की जगह राजीव मंगल होंगे नये वीपी (सेफ्टी)
टाटा स्टील के वीपी (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) संजीव पॉल 36 साल की सेवा के बाद अगले साल 2023 में एक अप्रैल से रिटायर होने जा रहे हैं. पॉल की जगह नये वीपी सेफ्टी टाटा स्टील थाइलैंड के सीईओ एंड प्रेसीडेंट राजीव मंगल होंगे. आईएल टू अधिकारी राजीव मंगल को टाटा स्टील वीपी सेफ्टी (डेजिग्नेट) बनाया गया है. उन्हें प्रमोट कर अब आईएल वन अधिकारी बनाया गया है. राजीव मंगल ने 1989 में टाटा स्टील ज्वाइन किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।