उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा आगामी 16 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर वॉर्ड संख्या-18 अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क, आदित्यपुर के सामुदायिक भवन में होगा. इस निर्णय की जानकारी मंच की बैठक में अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में दी गई.
रक्त संग्रहण का लक्ष्य
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस शिविर के दौरान 501 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर के सफल आयोजन के लिए सतीश शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है.
उपस्थित सदस्यों की भूमिका
इस अवसर पर कई मंच सदस्य उपस्थित थे, जिनमें श्रीराम ठाकुर, अजय कुमार सिंह, चंद्रमा पांडे, गणेश प्रसाद सिंह, अवधेश्वर ठाकुर, शैलेश शर्मा, आकाश ठाकुर, कृष्ण गोपाल पिंटू, आनंद ठाकुर, मनोज चौधरी, रोहित कुमार राय, संजय मिश्रा, सुशील मिश्रा, हरेंद्र तिवारी, सरोज कुमार, सुनील तिवारी, राम नारायण राय, प्रमोद सिंह, श्याम ज्ञानी शाही, तरुण कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, लालबाबू पांडे और निरंजन सिंह शामिल थे.
रक्तदान का महत्व
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों की मदद करना है. मंच ने सभी से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।