उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित बालाजी मंदिर में 28वें ब्रह्मोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ. इस कार्यक्रम के अंतिम दिन, रविवार 9 मार्च को भगवान श्री बालाजी के कल्याण उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें मंदिर के सदस्यों और भक्तों ने विशेष रूप से भाग लिया. सुबह 6:00 बजे से मंदिर के सदस्यों ने भगवान श्री बालाजी का सुप्रभात किया. इसके बाद, 9:30 बजे से भगवान विष्णु और लक्ष्मी के कल्याण उत्सव की शुरुआत हुई. यह आयोजन 6 दिनों तक लगातार धार्मिक अनुष्ठानों के साथ चलता रहा, जिसमें विशेष रूप से पूजा, भजन और मंत्र जाप किए गए.
कल्याण उत्सव और भोग का आयोजन
9 तारीख को अंतिम दिन, भगवान बालाजी का कल्याण उत्सव विशेष विधि से किया गया. पुरोहितों ने पूरी श्रद्धा और विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण किया और भोग अर्पित किया. इस कल्याणम में लगभग 1500 भक्तों ने हिस्सा लिया और पुण्य के भागी बने.
तेलुगू संस्थाओं का भागीदारी
इस अवसर पर जमशेदपुर की सभी तेलुगू संस्थाओं के कार्यकारिणी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. सभी ने मिलकर इस कल्याण उत्सव में भाग लिया और भगवान श्री बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सदस्य
कल्याणम के समापन में सैकड़ों भक्तों और सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई. पदमा, भानु, सोनी, साधना, रामादेवी, पार्वती, उमा, अरुणा, यस उमा, लता, दुर्गा, नूतन, प्रमिला, रानी, रामा टीचर, लक्ष्मी, प्रभाकर राव, डी रामु, रवि रामचंद्रन, मुकुंद राव, इन्नी रवि, प्रसाद राव, नरसिंह राव, संतोष राव, अप्पा राव आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।