उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार को डिमना लेक से शेख अफ़रोज़ का शव बरामद किया गया. शेख अफ़रोज़ 22 मार्च को घर से एसी का काम करने की बात कहकर निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे.
23 मार्च को मिला था बाइक, मोबाइल और टी-शर्ट
अफ़रोज़ की काली रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर (JH 05 DC-8485), मोबाइल फोन और टी-शर्ट 23 मार्च को डिमना लेक के पास मिली थी. इसके बाद परिजनों ने बोड़ाम थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शव की पहचान कर पुलिस को दी गई सूचना
शेख अफ़रोज़ के परिजन शेख मुमताज़ ने बताया कि वे रोज़ डिमना लेक के आसपास उनकी तलाश कर रहे थे. बुधवार को जब वे वहां पहुंचे तो कुछ लोग झील के किनारे खड़े होकर शव को देख रहे थे. शव को बाहर निकालकर शिनाख्त की गई, जिसके बाद बोड़ाम थाना पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच में जुट गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।