उदित वाणी, बोड़ाम: विश्व कल्याण समिति बांकादा-गागीबुरू मैदान में झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर कला संस्कृति मंच बोड़ाम की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को स्माइल क्लब कुटिमाकुली ने पेनाल्टी शूट में 5-3 से सासांगडीह को हरा दिया।
यहां कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के हाथों टीम के कप्तान उमेश महतो को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। जबकि उपविजेता का पुरस्कार समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो के हाथों 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। सेमीफाइनल में पराजित दलों वन मैन आर्मी लावजोड़ा को झामुमो के वरिष्ठ नेता गुरुचरण किस्कू व डीकेएमसी बालीडीह को प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह, प्रबोध महतो, प्रियदास सिंह व भ्रमर सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।
कार्यक्रम में नाइजीरिया से आये खिलाड़ी पालकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झामुमो नेता बलदेव भुइयां ने दिया। मैन ऑफ द गोलकीपर विक्की तिर्की को मुखिया अजब सिंह ने दिया। बेस्ट प्लेयर के रूप में योगेश्वर को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कला संस्कृति मंच के मुख्य संयोजक स्वपन कुमार महतो, अध्यक्ष रामपद महतो, हिमांशु महतो, जयराम टुडू, विभूति सिंह, द्विजपद सिंह, निताई चंद्र गोराई, विद्याधर गोराई व यादव महतो आदि मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।