उदित वाणी, जमशेदपुर : भारत में एक सूचीबद्ध स्टील सर्विस सेंटर (एसएससी) बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने टाटा स्टील (टीएसएल) के साथ एक समझौता किया है.
इस समझौता का मकसद कोलकाता में एनएच-6 में अपने स्टील प्रोसेसिंग सेंटर में सीसी बिलेट्स को टीएमटी रिबार्स में बदलना है. टाटा स्टील और बीएमडब्ल्यूआईएल के बीच यह समझौता 30 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा.
बीएमडब्ल्यूआईएल ने अपने ग्राहकों को प्रसंस्करण से लेकर रसद सेवाओं तक 360-डिग्री सेवाएं प्रदान करने की क्षमता विकसित की है. सुविधा में कंपनी की वर्तमान क्षमता उपयोग लगभग 40 फीसदी है और टीएसएल के साथ इस समझौते के साथ क्षमता उपयोग में वृद्धि की उम्मीद है जिसके परिणामस्वरूप राजस्व और लाभप्रदता में सुधार होगा.
कंपनी का टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) के साथ 3 दशकों से अधिक का लंबा जुड़ाव है और इस यात्रा के दौरान टाटा स्टील के लिए कई प्रसंस्करण और निर्माण सुविधाएं स्थापित की हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।