उदित वाणी, जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में आज सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन संजय चौधरी ने किया, जो स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.शिविर में कुल 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. रक्तदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉक्टर निरजला झा (मेडिकल ऑफिसर, जमशेदपुर ब्लड बैंक) के नेतृत्व में आई डॉक्टर्स की टीम का सहयोग सराहनीय रहा.
प्रबंधन, पालक व छात्रों का भरपूर सहयोग
इस कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों से भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ. स्कूल कैबिनेट की सक्रिय भूमिका ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया.
26 वर्षों की परंपरा, हर वर्ष एक नई प्रेरणा
विशिष्ट अतिथि संजय चौधरी ने विद्यालय को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनते हुए ऐसे सामाजिक प्रयासों में आगे आना चाहिए, विशेषकर उस समय में जब कैंसर मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.विद्यालय द्वारा यह शिविर लगातार 26वें वर्ष आयोजित किया गया, जो अपने-आप में एक प्रेरणादायक परंपरा है.
स्कूल प्रबंधन की सराहना
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिलेश दुबे ने रक्तदान करने वाले अभिभावकों और छात्रों को बधाई दी और इस सामाजिक पहल में विद्यालय की भागीदारी पर प्रसन्नता जताई.प्रबंध समिति के मानद सचिव डॉ. डी. पी. शुक्ला ने भी इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की.शिक्षिकाएं मौली देब, बिंदु आहूजा, सुभ्रतो बिस्वास और श्रीशेंदु बिस्वास सहित अन्य शिक्षकगण व छात्रों ने इस पुण्य कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई. स्कूल के पूर्व छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर साथ दिया.
नेतृत्व में सजीवता, संचालन में ऊर्जा
विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता सिंह व उप-प्रधानाचार्यों ने कार्यक्रम को निर्बाध रूप से संपन्न कराने में मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया. इससे विद्यालय में सामुदायिक सेवा की भावना और भी सशक्त हुई.कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 ‘ए’ की औरिक देब एवं उन्नति शुक्ला ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कक्षा 12 ‘ए’ के अनिकेत दास ने प्रस्तुत किया.कार्यक्रम में कई समिति सदस्यों व उत्तर प्रदेश संघ के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।