उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में 19 दिसंबर सोमवार को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इस बारे में जमशेदपुर प्लांट हेड की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट हेड की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार कंपनी में 19 दिसंबर सोमवार को क्लोजर रहेगा.
क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाएगा, उनके लिए अलग से नोटिस जारी होगा. काम पर बुलाये जाने के बाद जो कर्मचारी काम पर नहीं आएंगे, उन्हें उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा.
यहीं नहीं क्लोजर के पहले और बाद में कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी. क्लोजर के दौरान का आधा वेतन कर्मचारियों की छुट्टी से समायोजित होगा, जबकि आधा वेतन प्रबंधन देगा.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।