उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर की प्रमुख सामाजिक और शैक्षणिक संस्था, राजस्थान मैत्री संघ ने आज, 8 दिसंबर 2024 को द्वितीय चरण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत, जमशेदपुर के पटमदा के पास स्थित बोडा़म ब्लॉक के राजकीय विद्यालय लायलाम में करीब तीन सौ गर्म कंबल जरुरतमंद ग्रामीणों को वितरित किए गए.
ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण
राजकीय विद्यालय लायलाम के प्रांगण में आस-पास के पांच गांवों के जरुरत मंद ग्रामीणों ने कंबल प्राप्त किए. यह वितरण कार्यक्रम संस्था द्वारा समाजिक दायित्व के रूप में आयोजित किया गया था. इसमें मुख्य रूप से गरीब और असहाय परिवारों के लोगों को राहत प्रदान की गई, ताकि वे ठंड के मौसम में सुरक्षित और गर्म रह सकें.
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
कंबल वितरण कार्यक्रम में राजस्थान मैत्री संघ के सदस्य रमेश अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार झुनझुनवाला, सुशील अग्रवाल, सुनील बागडोदिया और जगदीश अग्रवाल ने भाग लिया. इन सदस्यगणों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना.
समाज में योगदान और भविष्य की योजना
राजस्थान मैत्री संघ का यह कार्यक्रम उनके सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस प्रकार के आयोजन संघ द्वारा भविष्य में भी जारी रखने की योजना है, ताकि समाज के हर वर्ग को सहायता मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।