उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित ग्रेजुएट महिला कॉलेज के समक्ष क्रबिस्तान के अवैध रूप से द्वार खोले जाने एवं वहां चल रहे अवैध निर्माण के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. रविवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की तुष्टिकरण एवं जिला प्रशासन की उदासीन रवैये पर मशाल जुलूस निकाला.
साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय से बड़ा गोलचक्कर तक हाथों में मशाल लिए सैकड़ों युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर
विरोध प्रकट किया. इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजयुमो झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
सोमवार को उपायुक्त कार्यालय का महाघेराव
इस अवसर पर उपस्थित भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि शिक्षा के मंदिर के समक्ष कब्रिस्तान में अवैध रूप से बहुमंजिला इमरात का निर्माण किया जाना चिंताजनक है. उन्होंने इस मामले पर भाजयुमो द्वारा लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने को दु:खद बताया.
उन्होंने कहा कि भाजयुमो इस मामले पर चुप नही बैठेगी. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने सोमवार को प्रस्तावित उपायुक्त कार्यालय के महाघेराव में शहर के युवाओं से अधिक संख्या में शामिल होने व समर्थन देने का आह्वान किया है. मशाल जुलूस में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, निशांत कुमार,दिनेश शर्मा, प्रदीप मुखर्जी, नीति राष्ट्रीय आयोग के सदस्य सौरव सिंह, अमित अग्रवाल, अभिमयु सिंह चौहान, शशि यादव, गणेश सरदार, अजीत कुमार, सन्नी संघी, अमित सिंह, शशांक शेखर, अभिषेक दे, नीरज राष्ट्रवादी, सौरव कुमार, मनोज तिवारी, सुशील शर्मा, मुकेश सिंह, लोकनाथ त्रिपाठी, विकास सिंह, नवजोत सोहेल, कंचन दत्ता, मनीष पांडे, उमेश साव अनुराग मिश्रा, दिवपाल विश्वास, राहुल तिवारी, राहुल कुमार, इकबाल सिंह
सहमी, इंदरजीत सिंह, सत्येंद्र रजक, अंसूल कुमार, विकास सिंह, अशोक सिंह व अन्य शामिल थे.
क्या है मामला :
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि ग्रेजुएट महिला कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने कब्रिस्तान का अवैध द्वार खोला गया है. जहां अवैध द्वार खोलने के बाद बहुमंजिला इमारत खड़ी की जा रही है. भाजयुमो ने इस विषय को लेकर लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से रोकने की मांग की है. परंतु जिला प्रशासन के उदासीन रवैये और अनदेखी के कारण भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरना पड़ा है.
वहीं, भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि युवा मोर्चा ने विगत दो वर्षों से इस मामले से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. परंतु जिला प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाने संबंधी कोई ठोस कार्रवाई नही की गयी. इस मामले को लेकर लगातार हो रही अनदेखी से भाजयुमो कार्यकर्ता के संग शहर की प्रबुद्ध जनता में आक्रोश है.
साकची कब्रिस्तान निर्माण कार्य के विरोध पर बाबर ने दी आंदोलन की चेतावनी
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव और झामुमो नेता बाबर खान ने
भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं द्वारा 17 अक्तूबर को साकची कब्रिस्तान के निजी भूमि पर चल रहे निर्माण
कार्य को लेकर किए जाने वाले आंदोलन करने पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ अनजान नेता जानकारी के अभाव में गलत कदम उठा रहे हैं. बाबर खान ने जिला प्रशासन से कहा कि
अगर दबाव की राजनीति पर प्रशासन ने निर्माण कार्य में बाधा डाली तो वह गैर कानूनी होगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो अल्पसंख्यक समाज एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत करेगा जिसकी सारी जवाब देही जिला
प्रशासन की होगी. बाबर ने कहा कि 17 अक्टूबर के बाद आंदोलन की तिथि तय होगी और सभी अवैध धार्मिक स्थल निर्माण की सूची जिला प्रशासन को देकर करवाई की मांग की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।